धरमजयगढ/नई आवाज -धर्मजयगढ़ तहसील अंतर्गत बायसी कालोनी में निजी जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर मकान बनाने का मामला सामने आया है, जहां जमीन मालिक घासिया राम द्वारा 27 मार्च को तहसील न्यायालय में आवेदन पेश किया गया था जिसके बाद धरमजयगढ़ तहसीलदार द्वारा मकान निर्माण पर स्थगन आदेश भी दे दिया गया था जिसके बाद भी बायसी कालोनी निवासी रतिन विश्वास द्वारा धरमजयगढ तहसीलदार की आदेशों का अवहेलना कर घसिया राम के निजी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध मकान का निर्माण किया जा रहा है ।
धरमजयगढ़ तहसीलदार भोजकुमार डहरिया के स्थगन आदेश के बाद भी रतिन विश्वास तहसीलदार के आदेश को हल्के में लेते हुए अवैध अतिक्रमण मकान निर्माण को नही रोकने पर तहसीलदार द्वारा धरमजयगढ़ थाना प्रभारी को कार्य रोकवाने के लिए लेटर भी जारी किया गया है जिसपर आज घसिया राम द्वारा धरमजयगढ़ थाना जाकर फिर रतिन विश्वास के खिलाफ शिकायत किया गया।