धरमजयगढ/रायगढ़ – विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र सरकार की योजनाओं को का लाभ लेने के लिए शिविरों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। बता दें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की “विकसित भारत संकल्प यात्रा” तेजी से अपनी रफ्तार पकड़ कर रही है।इसी क्रम में आज शनिवार को धरमजयगढ विकासखंड के कापू में भाजपा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर आयोजित किया गया।
इस दौरान शिविर में भाजपा विधायक प्रत्याशी रहे, हरिश्चंद्र राठिया के साथ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, हरिश्चंद्र राठिया ने केंद्र सरकार की कई योजनाओं की जानकारी लोगों को दिया।इस दौरान उन्होंने आगे आयुष्मान भारत योजना, सुकन्या योजना, किसान समृध्दि योजना,कृषि संबंधी योजनाओं की जानकारी दी, और वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से भारत सरकार की हर योजनाओं से लोगों को अवगत कराया।
शिविर में भारी संख्या में महिलाएं एवं पुरूष बच्चे शामिल होकर लाभान्वित हुए।इस मौके पर शिविर में हरिश्चंद्र राठिया, बलदेव जोशी, श्याम बिहारी शर्मा,मंडल अध्यक्ष विनय पांडेय,विनय शर्मा,विजय शर्मा,नीरज शर्मा,कमलेश राठिया,टोंकाधर यादव, धर्मपाल गुप्ता, जगदीश महंत,एवं भाजपा कार्यकर्ताओं, शिक्षा विभाग जनपद विभाग, स्वास्थ विभाग एवं अन्य विभागीय कर्मचारी,के साथ भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।