Cg newsNai aawazकापू, धरमजयगढ
कापू के केजीबलेफ्स इंग्लिश मीडियम स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस!

हीरालाल राठिया लैलूंगा की खास रिपोर्ट
कापू/धरमजयगढ – कश्मीर से कन्याकुमारी तक संपूर्ण भारत में राष्ट्रीय एकता अखंडता भाईचारा एवं देशभक्ति की भावना के विकास के उद्देश्य से केजीबलेफ्स इंग्लिश मीडियम स्कूल कापू में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस विभिन्न धर्मों का सम्मान नैतिक मूल्यों का विकास उच्च संस्कृति एवं सभ्यताओं, समता, स्वतंत्रता , बंधुत्व एवं न्याय को विकसित करें ! देश की पाठशालाएं एवं महाविद्यालय रटन्त प्रणाली से परे प्रयोग एवं रुचिकर गतिविधियों से संबंध हो! नवनिहाल बच्चे देश को मधुबन की तरह महकाने वाले सुंदर भविष्य हैं।

मुख्य अतिथि कृत कस्ते जी के माध्यम से कार्यक्रम का आगाज प्रातः ध्वजारोहण के पश्चात की गई। प्रभात फेरी पश्चात भारत की विभिन्न संस्कृति, भाषा एवं भावनाओं को प्रदर्शित करने वाले पारंपरिक लोक नृत्य राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता, भाईचारा और देशभक्ति की भावनाओं को विकसित एवं स्थापित करने वाले एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया मंचन । कास्ते जी ने मुख्यातिथ्य अभिभाषण में कहा कि स्कूल एवं महाविद्यालय में बोरिंग एवं रटन्त शिक्षा प्रणाली से परे प्रयोगों एवं प्रेक्षणों तथा रुचिकर गतिविधियों के माध्यम से देश के नव निहाल बच्चों में शिक्षा की जोत जलानी चाहिए जैसे केजीबलेफ्स स्कूल में अध्यापन कार्य कराई जाती है।

जहां समस्त प्रायोगिक सामग्री उपलब्ध है और अनुभवी एवं प्रतिभावान शिक्षक अध्यापन कराते हैं।विद्यालय ही एक उत्तम संस्थान है जहां पर बच्चों में उच्च संस्कृति, सभ्यता एवं आदर्शों को स्थापित किया जा सकता है। बच्चे देश को मधुबन की तरह महकाने वाले सुनहरे भविष्य हैं विशिष्ट अतिथि बसन्ती गोपीनाथ खुटिया ने कहा कि शिक्षा केवल रोजगार के अवसर ही नही वरन समाजों में नेतृत्व, चिंतनशीलता, सत्य – असत्य का ज्ञान, अन्याय एवं शोषण का विरोध, जीवन जीने की कला मुहैय्या कराती है। इसलिये 2 रोटी कम खाएँ पर अपने बच्चों को जरूर पढाएं।
