नई आवाज/छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव में सत्ता में काबिज़ कांग्रेस अब विपक्ष की भूमिका में है।इस चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद एक तरफ कांग्रेस इस हार की समीक्षा में जुटी है तो वहीं दूसरी ओर कद्दावर नेताओं का पार्टी से इस्तीफों का दौर जारी है। विगत दिनों पूर्व भी कांग्रेस नेता अपना त्यागपत्र सौप चुके हैं वहीं आज सोमवार को अकलतरा के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस कमेटी व उससे जुड़े समस्त प्रभार से त्याग पत्र छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र के माध्यम से इस्तीफा दे दिया है।क्या लिखा त्यागपत्र में:- चुन्नीलाल साहू ने अपने पत्र में लिखा है कि विगत चार वर्षों में पार्टी द्वारा प्रदेश काँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष के रूप में जो भी जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई उसको निष्ठापूर्वक निर्वहन किया।साथ ही वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में मेरे प्रभार जिला बिलासपुर (ग्रामीण) के मस्तुरी व कोटा, गृह जिला जांजगीर व रायगढ़ लोकसभा प्रभार क्षेत्र के चार सीटों पर कार्य किया जहां विधानसभा में नतीजा कॉंग्रेस के पक्ष में रहा परंतु प्रदेश में काँग्रेस की करारी हार से मैं व्यथित हूँ जिसके कारण मैं प्रदेश काँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पद से इस्तिफा देता हूँ।कांग्रेस से ये तीसरा बड़ा इस्तीफ़ा:- चुन्नीलाल साहू के पहले रायपुर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी महंत राम सुंदर दास ने इस्तीफ़ा दिया था। उसके बाद पाली तानाखार से पूर्व एमएलए मोहित राम केरकेट्टा भी इस्तीफ़ा दे चुके हैं।पार्टी विरोधी बयान पर दो पूर्व एमएलए निष्कासित:- कांग्रेस की करारी हार का टीएस सिंहदेव और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा प्रभारी सचिव चंदन यादव पर ठीकरा फोड़ने वाले बृहस्पति सिंह और विनय जायसवाल को पार्टी निष्कासित कर चुकी है। वहीं, पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी कर चुकी है।
Back to top button