Cg newsNai aawazधरमजयगढराजनीतिरायगढ़

कांग्रेस को मिल रहा अपार समर्थन से पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित की ओर…. सोमदेव का ईमानदार व्यक्तित्व नगर में लायेगी रंग!

ईमानदार को चुनें ” जनसमर्थन आपार सोमदेव मिश्रा बने दमदार दावेदार,विरोधियों की बढ़ी मुश्किलें

घरघोडा़ (नई आवाज डॉट कॉम)। घरघोड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सोमदेव मिश्रा का चुनावी अभियान तेजी पकड़ चुका है। “ईमानदार को चुनें” के नारे के साथ वे मतदाताओं के बीच भरोसेमंद विकल्प के रूप में उभर रहे हैं। उनकी सादगी, सरलता और स्वच्छ छवि ने जनता का ध्यान खींचा है, जिससे कांग्रेस का जनाधार मजबूत होता जा रहा है।


पहले जहां मुकाबला भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच सिमटा नजर आ रहा था, अब कांग्रेस की मज़बूत मौजूदगी ने इस दौड़ को दिलचस्प बना दिया है। हर गली-मोहल्ले में कांग्रेस के प्रचार अभियान की गूंज सुनाई दे रही है, जिससे विरोधी खेमों में हलचल मच गई है।

विरोधियों की राह हुई मुश्किल…


नगर के विभिन्न वार्डों में बढ़ते जनसमर्थन के साथ कांग्रेस की स्थिति मज़बूत होती जा रही है। आम जनता और युवाओं में सोमदेव मिश्रा की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, जिससे भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए चुनौती बढ़ गई है। घरघोड़ा में बदलाव की बयार बह रही है, और कांग्रेस इस लहर को निर्णायक जीत में बदलने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button