Nai aawazकसडोल/बलौदाबाजार

कांग्रेस का पोस्टर विवाद, फ्लेक्सी में पार्टी के खिलाफ कार्य करने वाले लोगों का लगा फोटो तो कार्यकर्ताओ ने हटाया फ्लेक्सी!

डेक्स खबर naiaawaz.com

कसडोल – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा न्याय यात्रा 27 सितंबर से परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के तपोभूमि गिरोधपुरी धाम से निकाली गई यह यात्रा 2 अक्टूबर को रायपुर के गांधी मैदान में समापन किया जाएगा इसी यात्रा में गिरौधपुरी धाम से लेकर रायपुर तक बड़े-बड़े फ्लेक्स होडिंग पोस्टर भी जगह-जगह लगाए गए वही कसडोल में लगे होडिंग में कुछ तड़ीपार लोग एवं क्रिमिनल रिकॉर्ड दर्ज व्यक्ति का फोटो लगने के कारण वह फ्लेक्स होडिंग विवादों में रहा वही न्याय यात्रा के तीसरे दिन ग्राम खरतोरा में न्याय यात्रा का स्वागत समारोह मंच बनाया गया था इसी मंच में लगे फ्लेक्स पोस्टर में विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी के खिलाफ कार्य करने वाले कुछ लोगो के फोटो लगने के कारण स्थानीय कार्यकर्ताओं को आपत्ति हुई जिससे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा फ्लेक्स को निकालते देखे गए इस संबंध में हमारे संवाददाता द्वारा जानकारी लिया गया जिसमें पता चला कि विधानसभा चुनाव के समय में कांग्रेस के ही कुछ नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अपने ही पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ उन्हें चुनाव में हराने के लिए भरसक प्रयास किया गया अब उसी व्यक्तियों का फोटो स्वागत मंच पर लग रहा जिससे बहुत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आपत्ति हुई जिस कारण से फ्लेक्स पोस्टर को निकाला गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button