कलेक्टर ने स्कूलों के खुलने और शिक्षक एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति का किया औचक निरीक्षण
( प्रमोद कुमार सोनवानी ) : पेंड्रा। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने आज मरवाही विकासखंड के विभिन्न स्कूलों का दौरा कर समय पर शाला खुलने और शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंडी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निमधा, सेजेस सिवनी, नवीन शासकीय प्राथमिक शाला पत्थर्री टोला एवं शासकीय प्राथमिक शाला बनियाडांड लरकेनी और शासकीय प्राथमिक शाला सिलवारी टोला सिवनी का निरीक्षण किया।
उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति पंजी, विद्यार्थियों की दर संख्या, नवप्रेवेशी बच्चों, गणवेश एवं पाठ्य पुस्तक वितरण, शाला परिसर में स्वच्छता आदि का अवलोकन किया। उन्होंने शिक्षकों को नियमित रूप से निर्धारित समय पर शाला में उपस्थित होकर लगन से अध्यापन कराने तथा कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला निमधा में कक्षा नवमी एवं दसवीं के बालिकाओं को ब्लैक बोर्ड में अंग्रेजी विषय में टेंस (काल) एवं काइंड ऑफ सेंटेंस के बारे में पढ़ाया और छात्राओं से सवाल जवाब किया।
उन्होंने बारहवीं कक्षा के कला संकाय के विद्यार्थियों को भूगोल विषय में नदी, पर्वत, मानचित्र आदि के संबंध में सवाल कर उनके सामान्य ज्ञान की परख की। इसी तरह सेजेस सिवनी में 12वीं कक्षा के बच्चों को हिंदी विषय में कविता, छंद, अलंकार आदि के बारे में उदाहरण सहित सवाल पूछ कर उनके ज्ञान की जांच की। कलेक्टर ने प्रायमरी स्कूलो के बच्चों से भी पुस्तक पढवाकर और ब्लैक बोर्ड में जोड़, घटाव एवं बच्चों के नाम लिखवाकर उनके बौद्धिक क्षमता की जांच की। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे एवं परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) कौशल प्रसाद तेंदुलकर भी उपस्थित थे।