कलेक्टर ने सहकारी समिति लालपुर का निरीक्षण कर खाद-बीज का भंडारण और उठाव का लिया जायजा
गौरेला पेंड्रा मरवाही। मानसून आगमन को देखते हुए खरीफ फसल की तैयारी शुरू हो गई है। किसानों को सहकारी समितियों से खाद और बीज का वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने सहकारी समिति लालपुर का निरीक्षण कर खाद-बीज का भंडारण और उठाव का जायजा लिया। उन्होंने धान बीज की किस्मों और यूरिया, सुपरफास्ट आदि खाद भंडारण की स्टॉक पंजी एवं वितरण पंजी का अवलोकन किया और किसानों की मांग के अनुरूप आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तेज धूप, गर्मी एवं लू को देखते हुए किसानों की सुविधा के लिए समिति सुबह 8 बजे से खोलने के निर्देश दिए।
उन्होंने मुनादी कराकर अधिक से अधिक किसानों को खाद एवं बीज का उठाव कराकर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) कौशल प्रसाद तेंदुलकर, जनपद सीईओ गौरेला एच एल खोटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।