गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने गौरेला नगरीय निकाय के अंतर्गत मिश्री देवी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 3 मतदान केन्द्रों, मिशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रारोड़ के 4 मतदान केन्द्रों और वार्ड क्रमांक 01 के मतदान केन्द्र शासकीय प्राथमिक शाला पतेराटोला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों में मतदान दलों के ठहरने के साथ ही मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुद्ध पेयजल, छाया की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, शौचालयों की साफ – सफाई सहित संपूर्ण व्यवस्थाओं के लिए एसडीएम पेण्ड्रारोड़ को निर्देश दिए।