कलेक्टर ने विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा बालक एवं कन्या छात्रावास और आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने गौरेला विकासखंड के झगराखांड और धनौली के प्रायमरी, मिडिल, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण के साथ ही विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा बालक एवं कन्या छात्रावास और आवासीय विद्यालय धनौली का भी निरीक्षण किया। उन्होने प्रायमरी एवं मिडिल स्कूल में विभिन्न कक्षाओं में अध्ययनरत बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की स्तर की जांच की। उन्होने बालक एवं कन्या दोनों छात्रावासों के स्टोर रूम, शयन कक्ष, रसोई, प्रसाधन, परिसर की साफ-सफाई आदि का अवलोकन किया। उन्होने आवासीय विद्यालय के नाली की सफाई कराने के निर्देश हॉस्टल अधीक्षक को दिए। साथ ही बालक छात्रावास के रसोई रूम में हो रहे सीपेज की मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजने कहा। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे एवं परियोजना निदेशक डीआरडीए कौशल प्रसाद तेंदुलकर भी उपस्थित थे।

admin  के बारे में
For Feedback - admin@naiaawaz.com
WhatsApp Icon Telegram Icon