Nai aawazNewsगौरेला पेंड्रा मरवाही
कलेक्टर ने पर्यटक विश्राम गृह जलेश्वर का उद्घाटन कर संचालन हेतु समिति को हस्तांरित किया
प्रमोद कुमार सोनवानी , पेंड्रा। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने धार्मिक पर्यटन स्थल जलेश्वर धाम में नवीनीकृत पर्यटक विश्राम गृह का उद्घाटन कर संचालन हेतु जलेश्वर पर्यटन समिति को हस्तांतरित किया। उन्होने समिति को संचालन के लिए प्रमाण पत्र और परिचय पत्र भी प्रदान किया। जलेश्वर धाम में विश्राम गृह नवीनीकृत होने से पर्यटकों-श्रद्धालुओं को ठहरने में सुविधा मिलेगी। विश्राम गृह के पीछे पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। कलेक्टर ने पार्किंग स्थल का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर पर्यटन विकास के जिला नोडल डॉ राहुल गौतम एवं जनपद सीईओ गौरेला एचएन खोटेल भी उपस्थित थे।