गौरेला पेंड्रा मरवाही/नई आवाज – जिले की नवपदस्थ कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने आज शाम जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सकों और स्टाफ नर्स की उपस्थिति, डायलिसिस सुविधा, कैंटीन सुविधा, किचनशेड आदि के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने प्रसव के दौरान महिलाओं को मिलने वाली आर्थिक सहायता और वार्डों में भर्ती पुरुष एवं महिला मरीजों को मिलने वाले निःशुल्क दवाई, भोजन आदि के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सह सिविल सर्जन डॉ आई नागेश्वर राव से पूछताछ की और उन्हें मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इलाज में आयुष्मान कार्ड का उपयोग करने हैं और अंतर विभागीय समन्वय से छूटे हुए सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे भी उपस्थित थीं।