Cg newsगौरेला पेंड्रा मरवाहीछत्तीसगढ़टाॅप न्यूज

कलेक्टर ने आईसीआईसीआई के तत्वाधान में 107 परिवार को वितरित किए धुआं रहित चूल्हे!

गौरेला पेंड्रा मरवाही / कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज धनपुर में आईसीआईसीआई फाउंडेशन के तत्वाधान में 107 परिवार को धुआं रहित चूल्हे वितरित किए। सीएसआर के तहत आई.सी.आई.सी.आई फाउंडेशन द्वारा धनपुर सहित 5 ग्राम पंचायतों के 107 परिवार को विशेष प्रकार का चूल्हे का वितरण कराया गया। इस चूल्हे को विशेष तकनीक से बनाया गया है, जिससे कि इसमें से धुआं नही निकलता और भोजन पकाने में लकड़ी कम मात्रा में लगती है। इससे उन परिवारों को लाभ मिलेगा जो की लकड़ी का उपयोग कर भोजन बनाते है। लकड़ी जलाने से पर्यावण में कार्बन ऑक्साइड की मात्रा में वृद्धि होती है। साथ ही हानी कारक गैस का उत्सर्जन होता हैं, जो की स्वस्थ्य के लिए हानिकारक है। चूल्हा वितरण कार्यक्रम में जनपद सीईओ पेंड्रा डॉ. संजय शर्मा, आईसीआईसीआई के ब्रांच मेनेजर राज पंडित, डेवलपमेंट ऑफिसर ऋषभ देव कश्यप और सी.एफ. आनंद परस्ते एवम दिनेश जैसवाल उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button