कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों और उप स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
( प्रमोद कुमार सोनवानी ) : पेंड्रा। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने स्कूलों के औचक निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र पत्थर्री टोला एवं आंगनबाड़ी केंद्र सिलवारी टोला सिवनी और उप स्वास्थ्य केंद्र निमधा का भी निरीक्षण कर व्यस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की दर्ज संख्या एवम उपस्थिति, रेडी टू ईट, बच्चों में पोषण का स्तर, वजन एवं ऊंचाई मशीन की जांच, मैन्यू के अनुसार भोजन प्रदाय करने की जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी सहायिकाओं और कार्यकर्ताओं को समय पर केंद्र में उपस्थित होने और बच्चों की देखरेख पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केंद्र निमधा में ओपीडी पंजी, दवाइयों की उपलब्धता एवम वितरण, प्रसव कक्ष में डिलेवरी सुविधा सहित परिसर में साफ सफाई आदि का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे और परियोजना निदेशक डीआरडीए केपी तेंदुलकर भी उपस्थित थे।