रायगढ़। कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। वहीं बैठक में कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने धान खरीदी के सुचारु संचालन के निर्देश दिए। कलेक्टर गोयल ने कहा कि जिले में बारदानों की पर्याप्त व्यवस्था है। उन्होंने सभी एसडीएम को धान खरीदी नियमित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित रकबा समर्पण के साथ ही निरीक्षण के दौरान धान स्टॉकिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने बारिश के मद्देनजर उपार्जन केन्द्रों में कैप कवर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्धारित चेक लिस्ट अनुसार निरीक्षण कर सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।








