लैलूंगा /रायगढ़ – जिला के संवेदनशील कलेक्टर कार्तिकेय गोयल अपने परिवार के साथ लैलूंगा के ग्राम लोहडा़पानी के माड़ो मंदिर पहुचे, जहां उन्होंने लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम माडो पहुंचकर पहाड़ों के बीच में सृजन गुफाओं का निरीक्षण किया साथ यहां स्थित शिव मंदिर में पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना कर गांव वालों के साथ काफी लंबी चर्चाएं भी की इस दौरान गांव वालों के मांग अनुसार उन्होंने शिव मंदिर सहित माड़ो गुफा के नाम से प्रचलित इस जगह को पर्यटन के रूप में विकसित करने की बात कहा!
वही पानी की समस्या एवं बिजली की व्यवस्था करने प्रशासन एवं जिला प्रशासन जिला पंचायत से जितेंद्र यादव को भी मौके पर ही प्रोजेक्ट तैयार करने का निर्देश दिए गए हैं साथ ही सरपंच सचिव और पटवारी को जल्द से जल्द प्रोजेक्ट बना कर भेजने के लिए आदेशित किये। इसके बाद कलेक्टर कार्तिकेय गोयल अपने परिवार के साथ लैलूंगा स्थित उद्यान पहुंचकर उद्यान का जायजा लिया।