Nai aawazगौरेला पेंड्रा मरवाही
कलेक्टर एसपी ने जिला जेल का निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था का लिया जायजा
गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने आज जिला जेल पेण्ड्रारोड का निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बैरकों सहित पाक शाला, अस्पताल, कार्यालय कक्ष आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने जेल अधीक्षक से चर्चा की और बंदियों को समय पर भोजन – नाश्ता मिलने, स्वास्थ्य परीक्षण,योग आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जेल परिसर में स्वच्छता, रसोई कक्ष की साफ – सफाई एवं रख- रखाव, अस्पताल में दवाईयो की उपलब्धता सुनिश्चित करने और बंदियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पेंड्रारोड अमित बेक और जेल के डॉक्टर आई मिंज भी उपस्थित थे।