घरघोड़ा/ नई आवाज – घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है । बता दे कि घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम आमपाली के भुनेश्वर राठिया पिता अमर साय उम्र 52 वर्ष की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई है । जानकारी अनुसार मृतक खेत मे पानी पलाने के लिए ट्रांसफार्मर से स्वयं के खेत तक विधुत लाइन ले कर गया था । शाम को घर से खेत जा रहा हु कहकर निकला था सुबह नही आने पर परिजनों द्वारा खोजबीन शुरू की गई । देखा तो करेंट की चपेट में आने से भुनेश्वर राठिया सहित बैल की मृत्यु होना बताया जा रहा है । घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम का जाँच में ले लिए है ।
Back to top button