धर्मजयगढ़। काफी लंबे समय के बाद आज कमला नेहरू उद्यान का सुध लिया जा रहा है। धर्मजयगढ़ नगर के काफी पुराने उद्यान को संवारने का कार्य नगर पंचायत धर्मजयगढ़ ने प्रारंभ कर दिया है। 90 के दशक के बना यह पार्क काफी पुराना था। जिसे पूर्ण साफ सफाई कर उपयोग योग्य बनाने का कार्य नगर पंचायत द्वारा किया जा रहा है। वहीं टूटी-फूटी दीवारों को रिपेयरिंग करने के साथ-साथ अंदर की पूरी सफाई कर दी गई है। बहुत ही जल्द वहां एक नया प्लान तैयार करते हुए उसे और विकसित किया जाएगा। इस दौरान आज मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित नगर पंचायत अध्यक्षा भी मौजूद रहे।