कन्या शाला मरवाही में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

मरवाही | शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्प में कक्षा 1ली से 12वीं तक लगभग 40 छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं। स्कूली बच्चों को ग्रीष्मावकाश में चित्रकला, रंगोली, गायन, वादन, नृत्य, क्राफ्ट कला, शुद्ध लेखन, योग आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। समर कैम्प का उद्घाटन बीईओ दिलीप पटेल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर अगरबत्ती प्रज्ज्वलित कर किया गया। शाला नोडल लालजी ओन्टेन ने इस कैम्प का उद्देश्य बताया कि बच्चों को पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों पर ध्यान देकर उसे अपने जीवन में सार्थक करने की आवश्यकता पर जोर दिया जाना चाहिए। प्रत्येक बच्चे में कुछ न कुछ हुनर होता है, जरूरी है उस हुनर को पहचान कर आगे बढ़ाने की और ये काम शिक्षक से बेहतर कोई नहीं कर सकता। निश्चित रूप से इस कैम्प से बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा का विकास होगा। शाला के प्राचार्य प्रीति श्रीवास्तव द्वारा भी बच्चों को मार्गदर्शन दिया गया। इस कैम्प में प्रशिक्षक गायत्री गुप्ता सहायक नोडल, शालू शर्मा सहायक शिक्षक, विभा साहू प्रधान पाठक, रानू मिश्रा सहायक शिक्षक, मनीषा जायसवाल शिक्षक, गुलफ्शा शमीम व्याख्याता, हर नारायण साहू शिक्षक, संतोष प्रजापति शिक्षक के द्वारा अलग अलग विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

admin  के बारे में
For Feedback - admin@naiaawaz.com
WhatsApp Icon Telegram Icon