Cg newsNai aawazछाल, धरमजयगढ

ऐतिहासिक मना छाल में रामोत्सव!

छाल/धरमजयगढ़ – स्थानीय ग्राम छाल का माहौल देखने लायक था । पूरे देश की तरह छाल भी भगवा और राममय था। पूरे गांव को दुलहन की तरह सजाया गया था । जगह जगह तोरण, दीपक रंगोली ने दीपावली सा माहौल बना दिया था । 2 बजे निकली शोभायात्रा थोड़ी ही देर में काफिला में तब्दील हो गई । नर- नारियों का उत्साह और जन सैलाब अभूतपूर्व था । बच्चे -बूढ़े सभी राममय थे । ढोल -मजारे कर्मा और बालिकाओं का नृत्य देखते ही बनता था । ” एक ही नारा एक ही नाम , जय श्री राम जय श्री राम ” के जय घोष में सभी सराबोर थे । रामरथ और कलश की हर घर पूजा की गई।जगह जगह जलपान की व्यवस्था गांव के श्रद्धालुओं द्वारा की गई थी। रामभक्त आयोजकों द्वारा भी जलपान और प्रसाद था भंडारे की व्यवस्था थी । रात्रिकालीन आरती छाल शिव मन्दिर के बाद शानदार रामभजन मंच और पंडाल में हुआ जिस से एकबार फिर वातावरण राममय हो गया लोग झूम उठे ।पूरे कार्यक्रम में आतिशबाजी होती रही कुलमिलाकर यह कहना ही होगा की शब्दों में बयां न होने वाला नजारा था । पूरा आयोजन अयोध्या से जारी गाइडलाइन अनुसार संपन्न हुआ। पड़ोसी ग्राम नवापारा , कुड़ेकेला , एडू में भी माहौल देखने लायक था पूरे देश ने एक नए भारत का दर्शन किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button