ऐंठी गांव में अखंड नवधा रामायण के आयोजन से गांव का माहौल हुआ भक्तिमय!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

गौरेला पेंड्रा मरवाही/नई आवाज – मरवाही क्षेत्र के ऐंठी गांव में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखंड नवधा रामायण का आयोजन कि जा रही है। अखंड नवधा रामायण का आयोजन में प्रत्येक दिवस मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम चंद्र के रामायण कथा, पाठ , भजन , सुनने आयोजन स्थल पर आस-पास के गांवों से मानस श्रोता बंधु पहुंचे।

इस अवसर पर रोजना सुबह से देर रात तक रामायण मंडलियों के द्वारा आयोजन में प्रस्तुति हो रही है। इस मौके पर हर वर्ग के लोग छोटे छोटे बच्चे, महिला, पुरुष, बुजुर्ग और नव जवान युवकों की भीड़ आयोजन स्थल पर देखने को मिल रहा है।

सभी धर्म अनुयायियों को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी की रामायण प्रवचन कथा सुनने का अवसर प्रदान हो रहा है। ऐंठी गांव में चल रही अखंड नवधा रामायण के आयोजन से पूरे गांव का माहौल भक्तिमय हो गया है एवं धार्मिकता से प्रफुल्लित हो गया जहां चारों ओर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम चंद्र जी के रामायण कथा की संगीतमय आयोजन कि जबरदस्त गुंज है और इहीं वजहों से पूरे गांव का माहौल आयोजन के इन दिनों त्यौहार जैसा हो चुका है इस आयोजन में रामचरित मानस के श्रोता बंधु श्री राम नाम की श्रद्धा में दिन रात गोता लगाते हैं। जहां बड़ी संख्या में मानस श्रोता बंधु भक्तिभाव का आनंद ले रहे। उक्त गरिमामय आयोजन में अपनी अपनी कला भक्ति की प्रस्तुति देने आस पास के गांवों की टोलियां पहुंच रही है तत्पश्चात आस पास के कई ग्राम से अलग अलग मंडलियों अपनी प्रतिभा दिखाते हुए मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति दी। यह आयोजन कार्यक्रम विभिन्न गांवों से आए हुए रामायण संगीत प्रेमियों के सहयोग से संपन्न होता है। आयोजन 1 जनवरी दिन सोमवार को प्रारंभ हुई है। अखंड नवधा रामायण का समापन 9 जनवरी दिन मंगलवार को होगी। हवन यज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा। आपको बता दें कि मरवाही क्षेत्र के ग्राम पंचायत धरहर के ऐंठी गांव में सिद्ध बाबा का मंदिर है जिसे सिद्ध बाबा डोंगरी भी कहते हैं यहां प्रति वर्ष अखंड नवधा रामायण का आयोजन ग्रामवासी के सहयोग और जन सहयोग से कई वर्षों से जारी है। अखंड नवधा रामायण का आयोजन 19वाॅं वर्षों से लगातार किया जा रहा है। जिसका सफल संचालन नवधा समिति पूरी तन्मयता के साथ करती है।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon