नई आवाज/छाल/धरमजयगढ़ – जिले के छाल एसईसीएल के बंद पड़े सीएचपी में चोरी की नीयत से लोहे के कलपुर्जों को काटते हुए कोरबा क्षेत्र के एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। सुरक्षा में लगे त्रिपुरा रायफल के जवानों और एसईसीएल कर्मी के द्वारा पकड़े गए शख्स को पुलिस के हवाले किया गया है। साथ ही इस मामले में पुलिस संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। इस घटना के बारे में प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि बीते 14 दिसंबर को रात्रि करीबन 11:30 बजे त्रिपुरा स्टेट रायफल के कर्मचारी द्वारा फोन से सूचना दिया गया कि एसईसीएल छाल उप क्षेत्र के बंद पड़े सी.एच.पी में लगे लोहे के कल पुर्जो को चोरी करने के लिये कोई काट रहा था, उसी दौरान एक व्यक्ति को पकड़े हैं। इस बात की सूचना पर प्रार्थी तत्काल सी.एच.पी के पास पहुंचा। जहां त्रिपुरा रायफल वाले एक व्यक्ति पकड़े थे। जिसके पास 01 एल.पी.जी गैस सलेण्डर, 01 नग आक्सीजन सलेंण्डर, 01 नग गैस कटर पाईप मिला। उस व्यक्ति का नाम पूछने पर रवि चौहान पिता गंगाधर चौहान उम्र 29 वर्ष साकिन मुड़ापार थाना मानिकपुर जिला कोरबा का निवासी होना बताया। तब वरिष्ठ सुरक्षा प्रहरी ननकी बाबू सिदार एवं त्रिपुरा रायफल वालों के साथ उक्त व्यक्ति को मय समान के साथ थाना छाल लाकर पुलिस के सुपुर्द किया गया।
Back to top button