छाल, धरमजयगढ

एसईसीएल की सुरक्षा व्यवस्था त्रिपुरा रायफल के भरोसे, मानो राम भरोसे!

छाल/धरमजयगढ/नवापारा – बीती रात छाल एसईसीएल के 15 वर्षो से बंद परे धरम खदान के सीएचपी प्लांट को 2 वर्ष बाद चोरों ने एक बार फिर बोला धावा एसईसीएल की सुरक्षा की जिम्मेदारी त्रिपुरा राइफल को दिया गया है पर उनके भरोसे नहीं हो पा रही सुरक्षा ना ही चोरी की सिलसिले थम रहे हैं नाम मात्र के लिए खानापूर्ति कर त्रिपुरा रायफल अपनी सेवा दे रहे हैं उनके भरोसे एसईसीएल प्रबंधन सुरक्षित नहीं।

छाल एसईसीएल माइंस में चोरी की घटना पर आखिर चुप्पी साधा क्यों है ,प्रबंधन?

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जंहा बुधवार रात्रि सीएचपी प्लांट के पास 3 बाईक में करीब 6 लोग आए थे जिसके बाद उनके द्वारा वहा पहले से ही मौजूद गैस कटर से लोहे के एंगल को काट रहे थे जिसकी जानकारी एसईसीएल प्रबंधन को हुई प्रबंधन द्वारा जब मौके पर जाकर देखा तो वहां मौजूद लोग भाग गए जिसके बाद सुबह एसईसीएल के सुरक्षा टीम द्वारा जाकर मुआयना कर खानापूर्ति किया गया, घटना की अधिक जानकारी लेने के लिए छाल सब एरिया मैनेजर से संपर्क करना चाहा तो सत्यकाम आनंद द्वारा सुबह से शाम होने तक फोन रिसीव नहीं किया गया वही एसईसीएल के सुरक्षा अधिकारी रमेश दास महंत द्वारा फोन में जानकारी नही देते हुए मैं खुद आकर जानकारी दूंगा बोले छाल एसईसीएल उपक्षेत्र में मौजूद होने के बाद भी शाम 7 बजे कोई जानकारी नहीं दिया गया जिससे मानो यहा कई प्रकार के सवालों को जन्म देता है।

आपको बतादे कि पहले भी छाल धरम खदान में 8 अक्टूबर 2021 को कोल हैंडलिंग प्लांट की कटिंग कर हो रही लाखो की चोरी की सूचना मिलने के बाद छाल थाना द्वारा रंगेहाथ आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी मिली थी जिससे चोरी का मास्टरमाइंड मो. फिरोज खान के साथ उसके 4 साथियों को भी पकड़ा गया था। धरम खदान के कोल हैंडलिंग प्लांट को गैस कटर से काटकर चोरी करने की रिपोर्ट एसईसीएल के रायगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ सुरक्षा प्रभारी रमेश दास द्वारा छाल थाने में की गयी थी जहा चोरो के पास से 8 नग ऑक्सीजन एवं एलपीजी गैस सिलेण्डर,गैस कटर और चेन कुप्पी व टाटा वाहन क्रमांक CG13AN7059 जब्त भी किया गया था।

एसईसीएल छाल क्षेत्र में चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है और वही लाखो रुपए खर्च कर तैनात त्रिपुरा रायफल के जवान चोरी की घटना पर अंकुश लगाने में ना काम होते जा रहे है तो ऐसे में एसईसीएल की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसके ऊपर या फिर कोई बड़ी चोरी या घटना के इंतजार में है एसईसीएल प्रबंधन और उसके सुरक्षा अधिकारी और जवान यह अपने आप में एक बड़ा सवाल…?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button