धरमजयगढ़ वन मण्डल अंतर्गत आज फिर शाम सड़क किनारे व सड़क पार करने जैसे हाथियों की चहलकदमी की रिपोर्ट सामने आ रही है…..जानकारी अनुसार बरतापाली गांव किनारे दर्जनों के तादाद में हाथी गांव किनारे विचरण कर रहे हैं..तो वहीं छाल रेंज के हाटी सर्किल के जंगल मे हाथियों के एक महादल की उपस्थिति की रिपोर्ट सामने आ रही है…..जिसमे बताया जा रहा है हाथियों का एक दल हाटी मुख्य सड़क को पारकर सिथरा पुरूँगा गांव की ओर बढ़ सकते हैं………. लिहाजा हाथियों की मौजुदगी को लेकर वन विभाग के कर्मचारी लगातार लोगों को समझाइस देते हुए एवं जागरूक करने में लगे हुए है….ताकि हाथी से किसी भी तरह की अप्रिय घटना की खबर सामने न आए और लोग सुरक्षित हों……. फिलहाल बता दें हाटी सर्किल अंतर्गत मौजूद विटगार्ड व अधिकारी हाथी के महादल को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कवायद में जुटे हुए हैं….हाथी सड़क पारकर जब तक जंगल की ओर कुच नही कर जाते तब तक वे वहीं डटे हुए है….और सुरक्षा के मद्देनजर उपाय में जुटे हुए है ।