एनआरएलएम अंतर्गत समूहों के लिए आडिट के संबंध में कार्यशाला आयोजित



गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित 12 संकुल संगठनों एवं ग्राम संगठनों के लिए ऑडिट के संबंध में जिला पंचायत डीआरडीए के नर्मदा सभा कक्ष में कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला में एनआरएलएम अंतर्गत समूहों को आजीविका गतिविधि हेतु प्रदाय सामुदायिक निवेश, कोष का समुचित उपयोग, आय-व्यय, ऋण वापसी के लिए क्लस्टर, ग्राम संगठन और समूह स्तर पर लेखांकन की प्रक्रिया को समझाया गया। इस संबंध में सीएलएफ एवं ग्राम संगठनों द्वारा संधारित की जा रही पुस्तकों के विधिवत संधारण करना, समूहों से समय पर ऋण वापसी कराना, ग्राम संगठनों द्वारा समूहों को दी जा रही व्हीआरएफ का विधिवत संधारित किया जाना एवं आजीविका गतिविधियों पर ध्यान केन्द्रित करने पर चर्चा किया गया। कार्यशाला में परियोजना निदेशक डीआरडीए कौशल प्रसाद तेंदुलकर ने समस्त ग्राम संगठनों, सीएफएफ एकाउंटेंट एवं पीआरपी को समझाया कि जैसे हम घर का सामान लाने हेतु बच्चे को राशि देते है और बाजार से सामान वापस लाने पर उसका हिसाब लेते है। इसी तरह से समूह कि राशि का हिसाब विधिवत होना चाहिए। शासकीय राशि को पारदर्शिता के साथ खर्चा करना हम सभी का दायित्व है। इसकी समीक्षा भी विधिवत ग्राम संगठन स्तर एवं संकुल संगठन स्तर पर होना आवश्यक है। कार्यशाला में लेखाधिकारी जितेन्द्र कुमार श्रीवास ने प्रतिभागियों को कैशबुक एवं वित्तीय बिल व्हाउचर्स के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में जिला मिशन प्रबंधक दुर्गाशंकर सोनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक वित्तीय प्रबंधन विनीत दुबे, सभी संकुलों के पीआरपी, लेखापाल एवं ग्राम संगठन उपस्थित थे।