एकलव्य आदर्श आवासी विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु मेरिट आधार पर काउंसलिंग 2 अगस्त से


( प्रमोद कुमार सोनवानी ) , पेंड्रा। जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2024-25 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आयोजित चयन परीक्षा, परीक्षा परिणाम एवं प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण के पश्चात अंतिम मेरिट सूची में से काउंसलिंग 2 अगस्त से 6 अगस्त तक चलेगा। जिला स्तरीय कॉउंसलिंग समिति द्वारा प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय नेवसा, पेण्ड्रारोड़ (वर्तमान में संचालित 250 सीटर कन्या छात्रावास टीकरकला गौरेला) में आयोजित किया जाएगा।
कांउसलिंग में उपस्थित होने हेतु प्रथम मेरिट सूची का अवलोकन कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गौरेला एवं कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही एवं कार्यालय प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डोंगरिया, लाटा एवं नेवसा के सूचना पटल पर भी देखा जा सकता है।
कॉउंसलिंग के समय चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 5वीं की अंक सूची, शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी हो), अनुसूचित जनजाति का स्थाई जाति प्रमाण पत्र (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व) द्वारा जारी हो), आधार कार्ड की छायाप्रति । (सभी प्रमाण पत्रों की मूल एवं सत्यापित प्रति लाना अनिवार्य है।) इसके साथ ही बैंक खाता की पासबुक (यदि हो तो), नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो 5 नग, जिला मेडिकल बोर्ड का प्रमाण पत्र एवं सिकल सेल स्वास्थ्य प्रमाण पत्र लाना होगा। विद्यार्थी निर्धारित तिथि एवं स्थान पर कॉउंसलिंग हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि में चयनित विद्यार्थी द्वारा उपस्थित नही होने पर प्रतीक्षा सूची से प्रवेश की कार्यवाही की जाएगी।