प्रमोद कुमार सोनवानी की रिपोर्ट

गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिला नोडल अधिकारी सह अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे के मार्गदर्शन में आज एकलव्य आदर्श आवसीय विद्यालयों में कक्षा 6वी में प्रवेश हेतु जिले के 9 परीक्षा केन्द्रों में चयन परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। चयन परीक्षा में कुल 2045 छात्र पंजीकृत थे, जिनमे से 1602 छात्र परीक्षा में सम्मलित हुये एवं 443 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु नियुक्त जिला नोडल अधिकारी सह अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा केंद्र मिश्री देवी कन्या उ.मा.शाला गौरेला, शासकीय उ. मा.शाला टीकरकला, एकलव्य आदर्श आवसीय विद्यालय नेवसा, स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय पेण्ड्रा का निरीक्षण किया और परीक्षा केन्द्रों में नियुक्त प्रेक्षकों से परीक्षा के संबंध में चर्चा कर व्यवस्थाओ की जानकारी ली।








