धरमजयगढ/नई आवाज -प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत, उज्ज्वला योजना की सफलता को नया आयाम देने में सफल रहेगी। इसके तहत महिलाओं के बीच जाकर पंचायतों का आयोजन करना है।

इसी क्रम में घरेलू गैस के सुरक्षित उपयोग के संबंध मंगलवार शाम को धरमजयगढ विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत उदउदा में प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत कार्यशाला का आयोजन किया गया। उदउदा में एचपी डीलर सिविल गैस सर्विस की ओर से आयोजित एलपीजी पंचायत में उज्जवला तथा अन्य योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं को घरेलू गैस के सुरक्षित उपयोग तथा अन्य सुरक्षा मानकों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप में ग्राम पंचायत सरपंच मदनसिंह बैगा, एवं महिला समुह के सदस्य व सक्रिय महिला आशियाना खातुन,शिखा बैरागी,वीएलई, और शक्ति उरांव, जेम्स तिर्की एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

और एचपी गैस एजेंसी संचालक धरमजयगढ़ के द्वारा गैस की सुरक्षा की जानकारी ग्राम के महिलाओं ग्राम वासियों को देते हुए कहा कि महिलाएं पूरे घर की धुरी हैं। उनका स्वयं सुरक्षित होना तथा घर को सुरक्षित रखना उनकी पहली जिम्मेदारी है। हर महिला आज यहां से यह प्रण करके जाए कि जैसे हम रोजमर्रा के काम को करते हैं। वैसे ही खाना बनाने के बाद रात को पूरी सावधानी से रेगुलेटर को बंद करना है, जिससे अपने परिवार के साथ साथ पडो़स एवं शहर में किसी भी संभावित हादसे को टाला जा सके। इसलिए महिलाएं घरेलू गैस का उपयोग करते हुए सुरक्षा मानकों का पालन करें। और वहीं घरेलू गैस के सुरक्षित उपयोग के बारे में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत के उद्देश्य तथा उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

उन्होंने लाभार्थी महिलाओं का आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेकर देश और समाज के विकास में भागीदार बनें। और वहीं ग्राम पंचायत में एचपी सखी भी नियुक्त किया गया।कार्यक्रम में आगे उन्होंने उज्जवला समेत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।तथा महिलाओं से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। साथ ही महिलाओं से सुरक्षा और बचाव के संबंध में टोल फ्री नंबर 1906 पर सूचना देने का आग्रह भी किया।कार्यक्रम एचपी गैस सर्विस कर्मचारी ने रसोई गैस के सुरक्षित उपयोग के बारे में डेमो प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के संचालन के बाद कार्यक्रम में उदऊदा ग्राम पंचायत समिति एवं ग्राम के महिलाओं ने एचपी गैस एजेंसी एवं विकास अधिकारी का आभार व्यक्त किये।








