लैलुंगा /नई आवाज – लैलुंगा विकासखण्ड एसडीएम अक्षा गुप्ता के निर्देशन में विधानसभा चुनाव -2023 के मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप कार्यक्रम) अन्तर्गत गांव – गांव ई .व्ही. एम.मशीन का प्रदर्शन, अपने स्वरचित मतदाता जागरूकता गीत, कविता तथा नारों से मतदाताओं को जागरूक करने तथा मास्टर ट्रेनर के कार्य में महती भूमिका निभाने के लिए शिक्षक मालिकचंद भारद्वाज व्याख्याता सेजेस हिंदी माध्यम शा उ मा वि झगरपुर ,दिनांक 15.02.24 को विशिष्ट सेवा सम्मान समारोह रायगढ़ में कलेक्टर गोयल के हाथों सम्मानित किया गया।