Nai aawazघरघोड़ारायगढ़

इस ग्राम पंचायत में सोशल ऑडिट में हो रही खानापूर्ति, रोजगार सहायक एवं पंचायत सचिव सोशल आडिट को लेकर गंभीर नहीं!

रायगढ़ :- इन दिनों ग्राम पंचायतों में शासन के महत्व पूर्ण योजना मनरेगा महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत हुए कार्यों का आडिट चल रही है।ग्राम पंचायतों के सोशल ऑडिट खानापूर्ति तक सीमित रह गया है। इस ऑडिट को फाइनल करते समय ग्राम पंचायत के निवासियों को बुलाया जाता है, लेकिन यह भी नहीं हो रहा है। जिनकी शिकायतें होती हैं, वह पहुंच नहीं पाते हैं।
ऐसा ही मामला जनपद पंचायत घरघोडा़ के ग्राम पंचायत पुसल्दा का हाल है, जहां पर अंकेक्षण ब्लॉक आडिटर उपेंद्र गुप्ता व उनकी टीम द्वारा जनपद पंचायत घरघोडा़ ग्राम पंचायत पुसल्दा में किया जा रहा है। लेकिन वहीं अंकेक्षण के नियमों को दरकिनारे करते हुए ऑडिटर और उनके टीम अकेले अकेले ही कार्य स्थल का निरिक्षण करते हुए दिखाई दे रहे है। वहीं ग्राम पंचायत के भ्रमण पश्चात यहां ऑडिटरों द्वारा, नियमों को दरकिनारे करते हुए जैसे दीवाल लेखन महज दिखावा तो वहीं जॉब कार्ड निरीक्षण, पासबुक जाँच, मजदूर सत्यापन, कार्य स्थल निरिक्षण, सामूहिक चर्चा, कार्य सूची कि जानकारी, देना होता है परन्तु यहां ऑडिटरों द्वारा सिर्फ और सिर्फ फोटो के लिए ही भ्रमण किया गया है । आपको बता दें,आज गुरुवार सुबह गांव में पंचायत द्वारा मुनादी कराया गया कि पंचायत भवन में मनरेगा के तहत संपादित हुए कार्यों का आय व्यय की पारदर्शिता हेतु ग्रामीणों के सक्षम ग्राम सभा का आयोजन रखा गया है। पर ग्रामीण समय पर एक बजे पंचायत भवन पहुंच गए,पर ना तो पंचायत सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक ग्राम पंचायत भवन पहुंचे ना ही सामाजिक अंकेक्षण अधिकारी,जिससे ग्रामीण दो घंटे पंचायत भवन में कर्मचारियों का इंतजार कर अपने घर वापस चले गए।

आडिटर ग्रामीणों को पंचायत भवन में बुलाकर खुद गांव के अंदर बैठे रहे जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि हम लोगों को पंचायत में बुलाकर ये खुद गांव में बैठे है। और ग्राम सभा नहीं कर रहे है, जिससे ये लग रहा जिम्मेदार ग्रामीणों के सामने पंचायत के कार्यों का पारदर्शिता ही नहीं करना चाहते।अब देखना होगा कि मनरेगा लोकपाल क्या कार्रवाई करते हैं??

ग्राम के सरपंच और सचिव द्वारा पंचायत में नहीं पहुंचने पर ब्लॉक सामाजिक अंकेक्षण प्रदाता उपेंद्र गुप्ता द्वारा ग्रामीणों को ग्राम के मंदिर चौक में बुलाकर ग्राम सभा को स्थगन करने की बात कही।
उपेंद्र गुप्ता ( आडिटर ) :- गांव के सरपंच और सचिव की अनुपस्थित में ग्राम सभा को स्थगित किया गया है, वही अगला ग्राम सभा जनपद सचिव ही बता पाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button