खबर धर्मजयगढ़ वनमंडल से है, जहां पर तेंदूपत्ता तोड़ने गई नाबालिक को सूअर ने किया हमला, वहीं इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केन्द्र हाटी ले जाया गया है।
पुरी घटनाक्रम धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल रेंज अंतर्गत का है, जहाँ पर जंगल में एक लड़की पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया जिसे इलाज के लिए हाटी उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। विभागीय जानकारी के अनुसार ग्राम पुरूंगा निवासी विनीता पिता मानिक दास महंत उम्र 17 वर्ष आज सुबह करीब 8:30 बजे के आस पास घर से तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी।तभी जंगल कक्ष क्रमांक 587 आर एफ में जंगली सूअर ने एकाएक नाबालिग लड़की पर हमला कर दिया जब उसकी चीख पुकार आस पास के लोगों ने सुना तो होहल्ला करके घातक जंगली सूअर को भगाया जिसके बाद तत्काल फोन के माध्यम से वन परिसर रक्षक पुरूंगा ड्रोन कुमार डनसेना को सूचित किया गया।लिहाजा घटना की संवेदनशीलता को समझते हुए तत्काल परिसर रक्षक द्वारा अपने विभाग को सूचित किया गया और फिर मौके पर जाकर घटना की तस्दीक पश्चात परिजनों को तत्काल शासन से मिलने वाली सहायता राशि के रूप में ₹1000 देकर इलाज हेतु उप स्वास्थ्य केंद्र हाटी में भर्ती कराया गया,जहां पर बताया जा रहा है फिलहाल घायल लड़की का उपचार जारी है।