आमानारा गांव में पानी में डुबने से 7 वर्षीय मासूम की करुणान्त, आवश्यक कार्रवाई में जुटी पुलिस!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

बड़ी खबर बड़ी दुखद खबर धरमजयगढ थाना क्षेत्र सामने आ रही है ।जहां पर एक मासूम बच्चा का पानी में डूबने से करुणान्त हो गई है। मिली जानकारी अनुसार धर्मजयगढ़ थाना क्षेत्र के आमानारा गांव में करीब 4:00 बजे की घटना बताई जा रही है जहां पर संजीवन टोप्पो उम्र लगभग 7 वर्ष की पानी में डूबने से करुणान्त हो गई है।और जैसे ही परिजनों को सूचना मिला मासूम को लेकर परिवार के लोग सिविल अस्पताल धर्मजयगढ़ में लाया गया है। परिजनों से मिली जानकारी अनुसार सभी मिरीगुड़ा निवासी जो की संजीवन टोप्पो अपने फूफा घर आमानारा लगभग सप्ताह भर पहले गया हुआ था ।वहीं अचानक गांव के कई बच्चे नहाने के लिए तालाब गए हुए थे। बताया जा रहा है,सभी बच्चों में से संजीवन सबसे बड़ा था जैसे ही वह नहाने गया। तब डूबने लगा जिस समय बच्चा डूब रहा था उसे वक्त उसे बचाने वाला वहां कोई मौजूद नहीं था। जिसके कारण वही संजीवन की मौत हो गई फिलहाल धर्मजयगढ़ पुलिस आगे की आवश्यक जांच करवाई में जुटी हुई है।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon