naiaawaz.com इस साल हम 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था। इसी दिन की याद में हर साल हिन्दुस्तान में 15 अगस्त का दिन स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन हमें महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद समेत सैंकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान की याद दिलाता है। हर वर्ष आजादी की सालगिरह पर स्कूलों, कॉलेजों, दफ्तरों आदि में कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है जहां देशभक्ति के गीत बजाए जाते हैं और लोग भाषण देते हैं। इस मौके पर हम स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है।15 अगस्त के दिन भारतीय एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हैं।”वतन है मेरा सबसे महान प्रेम सौहार्द का दूजा नाम! वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !!'”सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है! निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!स्वतंत्रता दिवस के मौक पर जरूर पढ़ें देशभक्ति जगा देने वाले ये स्लोगन!”आजादी के जश्न में आकर्षण का केंद्र है तिरंगा, जानें इसका इतिहास-“दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक तुझमें जान है!!””न सिर झुका है कभी और न झुकने देंगे कभी, जो अपने दम पर जिएं सच में जिंदगी है वही!!””तिरंगा देश की शान है हर भारतीय का स्वाभिमान है यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द की जान है तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान है।तिरंगा देश की शान है हर भारतीय का स्वाभिमान है यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द की जान है तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान है जय हिन्द। जय भारत।इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये एलान अँधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दुस्तान!अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं जय हिन्द!वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो नौजवां होगा। रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयां होगा। जय हिन्द। जय भारत।