आदीवासी नाबालिग लड़की से गैंगरेप, जांच कार्रवाई में जुटी पुलिस!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

जशपुर। जिले के पत्थलगांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है पालीडीह गांव की एक 15 वर्षीय आदिवासी नाबालिक लड़की से गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाले भी सभी आरोपी नाबालिक है। मिली

जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव शहर से लगे पालीडीह ग्राम पंचायत में 16/11/2024 को नाटक कार्यक्रम के दौरान लगभग 2 बजे कुछ नाबालिक लड़कों को कथित तौर पर एक लड़की और एक लड़का प्रेमी जोड़ा पुलिया के समीप खेत में मिले, इसके बाद लगभग 5 नाबालिक लड़के जो खेत के बगल वाले रास्ते से गुजर रहे थे उनके द्वारा उन दोनों के पास पहुंचकर खेत में क्या कर रहे हो कहते हुए दोनों को परेशान करने लगे और उनका मोबाइल छीन लिए और धमकाते हुए प्रेमी लड़के के सामने ही 5 नाबालिक लड़कों द्वारा गैंग रेप की घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है।

जब गांव के सरपंच, उपसरपंच और गांव के वरिष्ठ जन द्वारा मामले की जानकारी मिली तो मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक्शन लिए और उसी समय एक आरोपी को पकड़ के पुलिस को इसकी जानकारी देते हुए आरोपी को सौंप पुलिस के हवाले कर दिया।

नाबालिक आरोपियों की उम्र 12 से 16 साल तक की बताई जा रही है, फिलहाल पुलिस के समक्ष मामला संज्ञान आने पर पुलिस द्वारा गैंगरेप से संबंधित पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

गैंग रेप के इस मामले पर पुलिस संज्ञान में लेकर तत्परता के साथ पीड़िता की शिकायत उपरांत एफआईआर दर्ज किए जाने एवं उसके पश्चात आरोपियों को पकड़े जाने की बात कह रही है।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon