डेक्स खबर -रायपुर /छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद कांग्रेसी खेमे में इस्तीफा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस पार्टी कूच करने वाले आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने अब कांग्रेस से भी इस्तीफा दे दिया है।
चुनाव से पहले नंद कुमार साय ने छोड़ी थी बीजेपी
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले नंद कुमार साय ने बीजेपी छोड़ी थी. उन्होंने 30 अप्रैल 2023 को बीजेपी से इस्तीफा दिया था. एक मई मजदूर दिवस के दिन वह कांग्रेस में शामिल हुए थे. करीब 9 महीने कांग्रेस में रहने के बाद नंदकुमार साय ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है. कांग्रेस में शामिल होने के बाद बघेल सरकार ने नंद कुमार साय को सीएसआईडीसी का अध्यक्ष बनाया था.
साय कांग्रेस से चल रहे थे नाराज:
सूत्रों के मुताबिक नंदकुमार साय छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस की तरफ से टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे. वह कुनकुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन कांग्रेस की तरफ से उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया. जिससे उनकी नाराजगी और बढ़ गई. उसके बाद उन्होंने कांग्रेस से अपना इस्तीफा दे दिया.
कुछ दिनों पहले नंदकुमार साय ने नए सीएम से की थी मुलाकात:
बताया जा रहा है कि नंदकुमार साय ने कुछ दिनों पहले नए सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की थी. उन्हें छत्तीसगढ़ का सीएम बनने की बधाई दी थी. तभी से नंदकुमार साय की कांग्रेस से नाराज होने की अटकलें लगाई जा रही थी. आखिरकार 20 दिसंबर को नंदकुमार साय ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया.
Back to top button