Cg newsNai aawazधरमजयगढ

आगामी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस समारोह को लेकर विकासखंड स्तरीय सर्व आदिवासी समाज की बैठक संपन्न!

धरमजयगढ/ नई आवाज -रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकासखंड स्तर आगामी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मनाने की संबंध में बैठक हुई, जिसने विकासखंड स्तर के समाज प्रमुखों जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे, वही बैठक पुरखा शक्ति, संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रार्थना कर प्रारंभ किया गया। बैठक में उपस्थित सभी सामान्य समाज प्रमुखों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए सुझाव दिए, सभी की सुझाव को मनन करते हुए सर्व सहमति से धरमजयगढ़ राजमहल के प्रांगण मैदान में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाने की निर्णय लिया गया। सभी अधिकारी कर्मचारियों एवम् जनप्रतिनिधियों से स्वेच्छा अनुसार कार्यक्रम के लिए आर्थिक सहयोग की अपेक्षा, कार्यक्रम आयोजक समिति द्वारा की गई है।कार्यक्रम की रूप रेखा भी तय की गई है जो राजमहल प्रांगण मैदान में समाज के जाति कुल आधारित भेष भूषा, आदिवासी पारंपरिक एवम् छत्तीसगढ़ीया भेष भूषा के साथ पैदल रैली यात्रा बिरसा मुंडा चौक से हॉस्पिटल (शहीद वीरनारायण) चौक से गांधी चौक होते हुए पोस्ट ऑफिस रोड से बस स्टैंड से रायगढ़ चौक होकर मैदान में आम सभा आयोजित की जाएगी जिसमें क्षेत्र के सभी आदिवासी समाज के अध्यक्षों की उद्बोधन के साथ आदिवासी एवम् छत्तीसगढ़ीया लोक नित्य कला प्रस्तुत की जायेगी। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे समाज प्रमुख – महेन्द्र सिदार , (ब्लॉक अध्यक्ष ) कनसराम राठिया ,(सरपंच संघ अध्यक्ष) बलराम एक्का (सरपंच), ओम प्रकाश राठिया ,(सरपंच), डॉ श्रीराम राठिया,(वरिष्ट सलाहकार ) V खलखो (वरिष्ट सलाहकार), मोहन लकड़ा(वरिष्ट सलाहकार), देवधर कुजूर, प्रेमसाय लकड़ा (वरिष्ट सलाहकार), बिहारी राठिया, फतेहसिंह राठिया, सेवक राम राठिया ,मनोहर राठिया, रायसिह राठिया, गुड्डू राठिया, सेवक राम राठिया, छोटू राठिया, एवम अन्य समाज प्रमुख उपस्थित रहे।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button