आकाशीय बिजली की चपेट में बकरी चरा रही ग्रामीण महिला समेत दो बकरी का मौके पर हुई मौत…. जांच में जुटी पुलिस!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

कापू/धरमजयगढ़- बड़ी खबर धरमजयगढ के कापू थाना क्षेत्र से निकलकर सामने आ रही है जहां पर आकाशीय बिजली गिरने से महिला समेत दो बकरियों की मौत हो गई है। पूरा मामला धर्म जयगढ़ के कापू थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विजयनगर के कंड्रजा गांव का है,जहां पर गांव के महिला फूलवती पति राम प्रसाद गांव के किनारे के जंगल में बकरी चराने गई, बताया जा रहा है, उसी दौरान तेज बारिश के साथ यकायक गर्जना शुरू हो गई जिसकी चपेट में आकर महिला की मौके पर मौत हो गई , वहीं साथ ही बताया जा रहा, दो बकरी भी आसमानी बिजली के चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। जिससे गांव में हड़कंप मच गई और वहीं दुखद घटना जैसे ही गांव के सरपंच पति विजय राठिया को हुई उसके तुरंत बाद मौके का जायजा लेते हुए घटना की जानकारी संबंधित कापू थाने दी गई , वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की आवश्यक जांच कार्रवाई में जुट गई।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon