Cg newsNai aawazतमनार

अवैध शराब की सूचना पर तमनार पुलिस ने की रेड कार्यवाही, 20 लीटर महुआ शराब और बिक्री रकम के साथ आरोपी गिरफ्तार!

रायगढ़/नई आवाज- एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में तमनार थाना क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालों पर कार्यवाही जारी है । कल दिनांक 14/01/2024 के शाम तमनार थाने के विवेचकों की अलग-अलग टीमें ग्राम खम्हरिया, कोडकेल, मिलुपारा की ओर माइनर एक्ट कार्रवाई रके लिए रवाना हुई थी । इसी दरमियान टीआई तमनार को मुखबीर से मिलूपारा का देवनारायण डनसेना घर पर अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने की सूचना मिली । तत्काल थाना प्रभारी द्वारा उसे क्षेत्र में कार्यवाही करने गई, अपनी टीम को तस्दीकी एवं कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया । पुलिस टीम की रेड में संदेही देव नारायण डनसेना घर आंगन में महुआ शराब बिक्री करते मिला जिसके कब्जे से 10-10 लीटर जरकिन में भरा *कुल 20 लीटर महुआ शराब कीमती ₹4000 एवं बिक्री रकम ₹100 जप्त* कर *आरोपी देव नारायण डनसेना पिता स्वर्गीय रामदिन डनसेना उम्र 53 वर्ष साकिन मिलुपारा थाना तमनार* को थाने लाया गया जिस पर धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में शराब रेड कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक खेमराज पटेल, प्रधान आरक्षक देव प्रसाद राठिया, आरक्षक पुष्पेंद्र सिदार और सनत कंवर शामिल थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button