अवैध रेत परिवहन ट्रैक्टर ट्राली से कूचलाकर 8 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत परिजन को न्याय दिलाने धरने पर बैठे विधायक संदीप साहू!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

कसडोल – अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली से कुचलाकर एक 8 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है दुर्घटना पलारी क्षेत्र के ग्राम खैरी का है प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को ग्राम मुडियाडी से अवैध रेत लोड करके ट्रैक्टर जा रहा था कि ग्राम खैरी में कार्तिक धृतलहरे उम्र 8 वर्ष पिता उत्तम धृतलहरे की ट्रैक्टर ट्राली में कुचलाने से दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई वही दोषियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज एवं कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर परिजन एवं ग्रामीण दुर्घटना स्थल पर धरने पर बैठे रहे दुर्घटना की जानकारी जैसे ही कसडोल विधायक संदीप साहू को मिली वह तुरंत ग्राम खैरी मौके पर पहुंचे और परिजनों को न्याय दिलाने विधायक साहू भी धरने पर बैठ गए इस दौरान उन्होंने शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जिनके संरक्षण में अवैध रूप से रेत की लोडिंग होती है उनके एवं अवैध खनन में संलिप्त वन विभाग और खनिज विभाग के अधिकारियों के ऊपर भी हत्या का मामला दर्ज करने एवं परिजनों को शासन प्रशासन से उचित मुआवजा के साथ परिजनों को न्याय दिलाने मांग की विदित हो की अवैध रेत लोडिंग अवैध रेत खनन को लेकर विधायक संदीप साहू ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर अवैध चैन माउंटेन से खनन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की थी और आज अवैध रेत परिवहन ट्रैक्टर ट्राली से कुचलाकर एक परिवार का चिराग बुझ गया।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon