अवैध बर्न कोक लोड ट्रक पर नायब तहसीलदार ने की कार्यवाई!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

धरमजयगढ़ क्षेत्र को कोयले का भंडार कहा जाता है शायद यही वजह है कि कोल माफियों की नजरें यहाँ टिकी हुई है। आज शिकायत पर धरमजयगढ़ राजस्व दंडाधिकारी दिगेश पटेल के दिशा निर्देशन पर नायब तहसीलदार उज्जवल पांडे को धरमजयगढ़ डाहीडाँड़ भेजा गया जहां अभी ट्रेडर्स के कैम्पस में एक ट्रक क्रमांक बी.आर. 53 जी 1741 पर अवैध बर्न कोक पाया गया।आपको बतादे की धरमजयगढ़ क्षेत्र के डाहीडाँड़ के पास पुराने ढाबे में वर्तमान में अभी ट्रेडर्स संचालित है जिसके कैम्पस में एक ट्रक में अवैध बर्न कोक होने की सूचना पर धरमजयगढ़ नायब तहसीलदार द्वारा उच्चाधिकारी के दिशा निर्देश पर मौके पर पहुंचे जहां बर्न कोक ट्रक में लोड था लिहाजा वहाँ मौजूद व्यक्ति से संबंधित वैध कागजात मांगी गई जिस पर सहीं कागजात नही मिलने पर उच्चाधिकारी के आदेशानुसार संबंधित ट्रक को जब्त कर धरमजयगढ़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है ।लिहाजा पुलिस मामले के अनुसार आगे की सघन जांच कार्यवाई कर रही है ।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon