रायगढ़/ आज दिनांक 14.11.2024 को जिला प्रशासन एवं कृषि उपज मंडी रायगढ़ के सयुंक्त जांच दल द्वारा रायगढ़ मंडी क्षेत्र के अंतर्गत विजयपूर में स्थित कमल कुमार के दुकान सह गोदाम परिसर में अवैध रूप से भंडारण धान मात्रा 288 बोरी एवं मूँगफली 30 बोरी जप्ती की कार्यवाही मंडी अधिनियम के प्रावधान अनुसार किया गया।








