नई आवाज/रायगढ़:- तहसील तमनार के ग्राम-झरना में वासुदेव साव से आज 27.60 क्विंटल अवैध धान की जप्ती की गई। जप्ती की कार्यवाही उप निरीक्षक कृषि उपज मंडी समिति घरघोड़ा के कु.केशनी कंवर द्वारा अवैध मण्डी अधिनियम की धारा के तहत की गई है।
जिले में 1 नवम्बर से धान खरीदी की शुरूआत की गई है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने जिले में अन्य राज्यों से अवैध रूप से धान की आवक रोकने एवं कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हुए है। जिसके तहत जिले से लगे अन्य राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार निगरानी सहित चेक पोस्ट के माध्यम से जांच की जा रही है। इसी कड़ी में तहसील तमनार के ग्राम-झरना निवासी वासुदेव साव से धान के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 69 बोरी (भरती-40 किलो ग्राम), मात्रा-27.60 क्विंटल धान जप्ती की कार्यवाही की गई।
Back to top button