अरपा रिवाईवल प्लान के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

प्रमोद कुमार सोनवानी

गौरेला पेंड्रा मरवाही। अरपा रिवाईवल प्लान के संबंध में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अरपा नदी के संवर्धन के लिए कार्य योजना के तहत अब तक किए गए जल संरचना निर्माण, भू-अर्जन आदि कार्यों की जानकारी ली। बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता मधु कुमार चंद्रा ने उनके विभाग द्वारा अरपा जलग्रहण क्षेत्र में पूर्व से निर्मित, निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रस्तावित कार्यों में मुख्य रूप से ग्राम अमरपुर के समीप प्रस्तावित जल कुण्ड तथा ग्राम ललाती-बरपारा के मध्य एनीकट के बारे में बताया। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए कौशल प्रसाद तेन्दुलकर, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संतोष कौशिक, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी आरके उरांव, प्रभारी कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संजय जायसवाल, उप संचालक कृषि सत्यजीत कंवर, जिला खनिज अधिकारी शबीना बेगम एवं वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon