Cg newsNai aawazगौरेला पेंड्रा मरवाही
अरपा महोत्सव पर आयोजित मैराथन में सभी वर्ग के धावकों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग

प्रमोद कुमार सोनवानी – मरवाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही /नई आवाज – जीपीएम जिला गठन के चौथी वर्षगाठ पर 10 फरवरी को आयोजित अरपा महोत्सव के उपलक्ष्य पर आज नदियों और वनों के संरक्षण के लिए जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से 21 किलोमीटर और 5 किलोमीटर मैराथन आयोजित किया गया।

कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया के मार्गदर्शन में आयोजित 21 किलोमीटर के मैराथन का शुभारंभ कार्यालय वनमण्डलाधिकारी मड़ना गौरेला से शुरू होकर ओवरब्रिज, कुर्रीपारा बाइपास, सिविल कोर्ट स्क्वेर, रानी दुर्गावती चौक, कलेक्टर ऑफिस होते हुए सेमरा बाई से वापस वनमण्डलाधिकारी कार्यालय में समाप्त हुआ। इसके साथ ही इसी रूट पर 5 किलोमीटर का मैराथन भी आयोजित किया गया।

कलेक्टर ने विजेता धावकों को 5 हजार रुपए प्रथम, 3 हजार रुपए द्वितीय और 2 हजार रुपए तृतीय नगद पुरस्कार के साथ ही शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मैराथन में पंजीकृत सभी धावकों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
