प्रमोद कुमार सोनवानी – मरवाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने जिला गठन के चौथी वर्षगांठ के अवसर पर आगामी 10 फरवरी को आयोजित हो रहे अरपा महोत्सव स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने मल्टीपरपज शाला मैदान पेन्ड्रा में आयोजित हो रहे अरपा महोत्सव के लिए मुख्य मंच, अतिविशिष्ट एवं विशिष्ट व्यक्तियों सहित आम नागरिकों के लिए बैठक व्यवस्था, पार्किंग, स्वागत द्वार, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय आदि की तैयारी समय पूर्व सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं एवं विकास पर आधारित स्टॉल लगाने, लोकार्पण-शिलान्यास के पत्थर लगाने, सामग्री वितरण के लिए हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था के साथ ही सभी आवश्यक तैयारियां करने कहा। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, एसडीएम पेंड्रारोड अमित बेक, ईई पीडब्ल्यूडी के साहू, सीएमएचओ डॉ आई नागेश्वर राव, एसडीओपी श्याम कुमार सिदार, सीईओ एवं एएमओ गौरेला तथा पेण्ड्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Back to top button