2021 बैच के सात आईपीएस अधिकारियों को सात ज़िला मुख्यालयों में बतौर सीएसपी नियुक्त किया गया!
रायपुर/ पुलिस मुख्यालय ने 2021 बैच के आईपीएस अधिकारियों को प्रोबेशन पीरियड के बाद फ़र्स्ट पोस्टिंग दे दी गई है। 2021 बैच के ये सात आईपीएस अधिकारियों को सात ज़िला मुख्यालयों में बतौर सीएसपी तैनात किया गया है। जिसमे आकाश शुक्ला को सीएसपी रायगढ़, चिराग़ जैन सीएसपी दुर्ग, अमन कुमार रमन कुमार झा सीएसपी रायपुर,रविंद्र कुमार मीणा सीएसपी कोरबा,, रोहित कुमार शाह सीएसपी सरगुजा, उदित पुष्कर सीएसपी जगदलपुर और उमेश कुमार गुप्ता को सीएसपी बिलासपुर नियुक्त किया गया है।
Back to top button