अब जीपीएम एसपी ऑफिस से कलेक्टर ऑफिस तक रोड को बनाया गया स्पेशल हेलमेट जोन

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

गौरेला पेंड्रा मरवाही। यातायात जागरूकता कार्यकम के तहत पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाने वाले नागरिकों को किया प्रोत्साहित और दिए उपहार प्रारंभिक 5 दिवस कार्यक्रम में यातायात पुलिस के साथ एनसीसी, स्काउट एवम गाइड के बच्चे भी होंगे शामिल। लोगो को करेंगे हेलमेट पहन कर वाहन चलाने के लिए जागरूक। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने जिले में यातायात सुरक्षा को लेकर नई पहल शुरू की है। पुलिस अधीक्षक की पहल पर दो पहिया वाहन चलाते वक्त सिर पर हेलमेट लगाए बिना चलने वाले वाहन चालकों को अब पुलिस की चालानी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। यातायात विभाग की पहल पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक के एरिया को हेलमेट जोन बनाया गया है। इसके तहत इस हेलमेट जोन से गुजरने वाले दुपहिया वाहनों के चालकों और पीछे बैठी सवारी को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा, नियमों का पालन नहीं करने वाले चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाएगी।

फिलहाल एक सप्ताह इस क्षेत्र में पुलिस विभाग, यातायात विभाग सहित एनसीसी और स्काउट गाइड के छात्रों की मदद से लोगों को जागरूक किया जाएगा, इसके बाद भी लोग लापरवाही करेंगे तो वाहन चालकों को नियम का पालन नहीं करने की वजह से चालानी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाने वह यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में बताया गया तथा नियमों का पालन न करने पर चालानी कार्यवाही हेतु चेतावनी दी गई।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने इस हेलमेट जोन से गुजरने वाले वाहन चालकों को समझाइश दी और जो चालक नियमों का पालन करते हुए दिखे उन्हें पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया।

admin  के बारे में
For Feedback - admin@naiaawaz.com
WhatsApp Icon Telegram Icon