अबकी बार ईसाई समाज नरेंद्र मोदी के गारंटी को देंगे वोट -अमृत तिर्की भाजपा नेता

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

धरमजयगढ/नई आवाज– इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्रों एवं आमजनों,समुदायों में होड़ मची हुई है। और वहीं सभी पार्टियों के नेताओं,कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए कड़ी संघर्ष करते देखे जा रहे हैं।आपको बता दें, रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में आदिवासी समुदायों के प्रत्याशी खड़े हैं। वहीं क्षेत्रों में हमेशा से आदिवासी ईसाई समाज का वोट कांग्रेस को जाता रहा है। मानो परंपरा सा रहा हो। लेकिन अब ईसाई समाज से ही कई युवा नेता, कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर भाजपा पार्टी का दामन थाम चुके हैं। वहीं भाजपा पार्टी में शामिल होकर ईसाई समाज के विधायक तक बन गए हैं। आपको बता दें,कई वर्षों से लगातार कांग्रेस में कार्यरत रहे,धरमजयगढ विधानसभा क्षेत्र से समाजिक नेता कार्यकर्ता अमृत तिर्की ने भी वर्तमान में कुछ माह पहले भाजपा का दामन थाम कर भाजपा पार्टी के जोर शोर से कार्य कर रहे हैं। और वहीं अमृत तिर्की ने कहा कि अब ईसाई समाज में बदलाव आ चुकी है, सही गलत का फर्क लोग समझ रहे हैं, कांग्रेस का कुशासन से अब हर समुदाय आज परिचित हैं।और कहा अब ईसाई समाज का वोट बैंक भाजपा पार्टी को जायेगी। मोदी की गारंटी पुरे हो रहें हैं।हमारी क्रिश्चियन समाज, जनता जनार्दन जागरूक हो चुकी है। आगे उन्होंने कहा,इसी सबकी वजह है, कि अब की बार क्रिश्चियन समाज का वोट मोदी की गारंटी को जायेगी और लोकसभा चुनाव प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को अवश्य जीत दिलाकर पुरे क्षेत्र में राधे राधे की गुंज उठेगी, और नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने की हमारी गांरटी है।

Nai Aawaz  के बारे में
For Feedback - rr6027268@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon