BREKING NEWSटाॅप न्यूजधरमजयगढ
अपडेट: छाल वनपरिक्षेत्र के आलाधिकारी , कर्मचारी की लापरवाही से हुई बारहसिंगा की मौत!
धरमजयगढ़- धरमजयगढ वनमंडल के छाल रेंज अंतर्गत ग्राम हाटी सब स्टेशन के फेंसिंग पर फंसा घायल अवस्था में जहां पर ग्रामीणों के सुझबुझ से डाक्टर से उपचार जारी करवाया जा रहा था। लेकिन वही वन विभाग छाल वन परिक्षेत्र के आल्हा अधिकारी कर्मचारी के बड़ी लापरवाही से बारहसिंगा की मौत हो गई।
संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग की टीम को तत्काल सूचित किया गया था। लेकिन सूचना देने के बावजूद भी लापरवाह वन विभाग के आलाधिकारी कर्मचारी समय पर नहीं पहुंच सका। जिससे पता चलता है कि कहीं ना कहीं बीट गार्ड एवं डिप्टी रेंजर की लापरवाही सामने आ रही है। आगे ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग की वन परिक्षेत्र के कर्मचारियों के बड़ी लापरवाही के कारण आज हमारे क्षेत्र बारासिंघा की मौत हुई।